27 जुलाई 2011

परिचय

प्रिय मित्रों मेरा नाम दिनेश है और ये मेरा एक और प्रयास है जीवन को देखने के नज़रिये का. मैं यहाँ कुछ व्यंग और हंसी मज़ाक के विषयों पर लिखूंगा और कोशिश करूँगा की आपके इस तनाव और व्यस्त जीवन में आपको ख़ुशी के कुछ पल दे सकूं. आजकल हमारे जीवन में व्यस्ता इतनी बढ़ गयी है की हम लोग हँसना भूल सा गए हैं, जीवन में कई पल ऐसे आते हैं जो हमे ख़ुशी का वो लम्हा दे जाते हैं जो हम जीवन भर नहीं भूलते लेकिन वो लम्हे भी कुछ गिने चुने हे होते हैं, मेरा ये प्रयास है की में आपके जीवन में वही लम्हे ला दूं और आपकी जिंदगी को खुशनुमा बना सकूं तो मेरा ये प्रयास सफल होगा.....
ध्यन्यवाद ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...