31 अगस्त 2015

ये मेरी आदत नहीं

किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नहीं,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नहीं।
मैं अपने गम में रहता हूँ नवाबों की तरह,
परायी ख़ुशियों के पास जाना मेरी आदत नहीं।
सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मैं,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नहीं।
बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नहीं।
जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नहीं,
कोई बद् दुआ दे मरने की, यूँ जीना मेरी आदत नहीं।
सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नहीं।
दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नहीं।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...