21 जनवरी 2012

समाज सेवक की विडम्बना

समाज सेवक की पत्नी ने कहा

‘तुम भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में
शामिल मत हो जाना,
वरना पड़ेगा पछताना।
बंद हो जायेगा मिलना कमीशन,
रद्द हो जायेगा बालक का
स्कूल में हुआ नया एडमीशन,
हमारे घर का काम
ऐसे ही लोगों से चलता है,
जिनका कुनबा दो नंबर के धन पर पलता है,
काले धन की बात भी
तुम नहीं उठाना,
मुश्किल हो जायेगा अपना ही खर्च जुटाना,
यह सच है जो मैंने तुम्हें बताया,
फिर न कहना पहले क्यों नहीं समझाया।’
सुनकर समाज सेवक हंसे
और बोले
‘‘मुझे समाज में अनुभवी कहा जाता है,
इसलिये हर कोई आंदोलन में बुलाता है,
अरे,
तुम्हें मालुम नहीं है
आजकल क्रिकेट हो या समाज सेवा
हर कोई अनुभवी आदमी से जोड़ता नाता है,
क्योंकि आंदोलन हो या खेल
परिणाम फिक्स करना उसी को आता है,
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में
मेरा जाना जरूरी है,
जिसकी ईमानदारी से बहुत दूरी है,
इसमें जाकर भाषण करूंगा,
अपने ही समर्थकों में नया जोशा भरूंगा,
अपने किसी दानदाता का नाम
कोई थोडे ही वहां लूंगा,
बस, हवा में ही खींचकर शब्द बम दूंगा,
इस आधुनिक लोकतंत्र में
मेरे जैसे ही लोग पलते हैं,
जो आंदोलन के पेशे में ढलते हैं,
भ्रष्टाचार का विरोध सुनकर
तुम क्यों घबड़ाती हो,
इस बार मॉल में शापिंग के समय
तुम्हारे पर्स मे ज्यादा रकम होगी
जो तुम साथ ले जाती हो,
इस देश में भ्रष्टाचार
बन गया है शिष्टाचार,
जैसे वह बढ़ेगा,
उसके विरोध के साथ ही
अपना कमीशन भी चढ़ेगा,
आधुनिक लोकतंत्र में
आंदोलन होते मैच की तरह
एक दूसरे को गिरायेगा,
दूसरा उसको हिलायेगा,
अपनी समाज सेवा का धंधा ऐसा है
जिस पर रहेगी हमेशा दौलत की छाया।’’


05 जनवरी 2012

James Bond in India



James Bond Style
The character James Bond has a peculiar style of introducing himself by calling first Bond, and then followed by great smile & finally James Bond. His style is absolutely killing but he doesn’t know the consequences when he meets our great south Indian guy.
When Bond meets Vizag guy
James Bond: my name’s Bond…. (Smiles & then says)James Bond.
James Bond: And u??
Telugu guy: I am Sai…
Venkata Sai….
Siva Venkata Sai….
Laxminarayana Siva Venkata Sai….
Srinivasulu Laxminarayana Siva Venkata Sai….
Rajasekhara Srinivasulu Laxminarayana Siva Venkata
Sai…
Sitaramanjaneyulu Rajasekhara Srinivasulu
Laxminarayana Siva Venkata Sai ….
Sai…. (Smiles & then says) Bommiraju Sitaramanjaneyulu
Rajasekhara Srinivasulu Laxminarayana Siva Venkata Sai
 …….
 James Bond faints!!!!


LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...